ज़िन्दगी से मैंने पूछा
किस ओर तू है चल पड़ी
बहती है पानी सी
या मौजों की तू हो चली
किस ओर तू है चल पड़ी
बहती है पानी सी
या मौजों की तू हो चली
मुस्कुरायी ज़िन्दगी ये कहकर
ना पानी ना मौजें
हूँ मैं अपने मंन की रानी
जिस ओर मेरा जी चाहे
रचती हूँ वहीँ
एक नयी कहानी
ना आऊँगी हाथ किसी के
जो चाहे जितना ज़ोर लगाए
ना मानूँगी कहना किसी का
जो चाहे माथा पीट मर जाए
ना पानी ना मौजें
हूँ मैं अपने मंन की रानी
जिस ओर मेरा जी चाहे
रचती हूँ वहीँ
एक नयी कहानी
ना आऊँगी हाथ किसी के
जो चाहे जितना ज़ोर लगाए
ना मानूँगी कहना किसी का
जो चाहे माथा पीट मर जाए
मैंने भी नम आँखों से कहा
ऐ कहकशा
तेरा नशा मुझे हुआ नहीं
है साँस लेना ज़रूरी
पर वो भी अब होता नहीं
ऐ कहकशा
तेरा नशा मुझे हुआ नहीं
है साँस लेना ज़रूरी
पर वो भी अब होता नहीं
No comments:
Post a Comment