न जाने क्यूँ तुम हमसे खफा हुए
न जाने क्या हुआ जो हम तुम जुदा हुए
न जाने क्या हुआ जो हम तुम जुदा हुए
एक ऐसा मोड़ आया हमारी राह में
की हम तुम पहले की तरह फिर अजनबी हुए
की हम तुम पहले की तरह फिर अजनबी हुए
न कोई गिला न शिकवा है तुमसे
बस इतना कह दो की क्यूँ तुम हमसे खफा हुए
बस इतना कह दो की क्यूँ तुम हमसे खफा हुए
जिस मोड़ पर छोड़ गए थे
मुड़ोगे जब भी, हमें वहीँ पाओगे
मुड़ोगे जब भी, हमें वहीँ पाओगे
बस एक बार एक बार मुड़कर ये कह दो
की अब हमारे तुम्हारे रास्ते जुदा हुए…..
की अब हमारे तुम्हारे रास्ते जुदा हुए…..
No comments:
Post a Comment