Saturday, 22 September 2012

Miss You Grandma...


Those glittering eyes I wont forget whole of my life
Those enormous wrinkles cherishing her beauty are still so alive
The warmth of her palms still soothes my heart
Making me learn things in play was her best art
Her smile was what I will never ever forget
Systematized lifestyle was what which made her perfect
Not so educated but still had such good intellect
Performing her duty, coping with my studies, she always made me correct
None lesser than an angel was what I found in her
Likely god decided to bless her with the best of his feather
Her physical presence is something which I will always miss
But her enlightenment, blessings & omnipresence will always remain a bliss…

Wednesday, 12 September 2012

Lifetime Teachers


Remember the days of my crawling
My mother always saved me from falling
Keeping right feet at right place was always her lesson
Which still I believe is important in life’s session
Balancing on bicycle was my dad’s teaching
Though life applies same preaching
“Study leads to success” was the only rule
Which I was taught during my school
Dancing was my hobby so I learnt the same
So for my every feet taping I was never ashamed
Etiquettes were what was taught to me by all
It is an applied principle for everyone, big or small
This is how I cherish my TEACHERS OF LIFE
Without their preaching I would not have been alive

Saturday, 1 September 2012

अधूरापन

कुछ अधूरी बातें 
कुछ अधूरे सपने 
कुछ अधूरी ख्वाहिशें 
जी रही हूँ..

कुछ अधूरे लम्हे
कुछ अधूरे वाडे
कुछ अधूरे रिश्ते
जी रही हूँ...

न चाहा था ये अधुरा सफ़र
पर अब इंतज़ार के घूँट पी रही हूँ 

कुछ अधूरी सी ये ज़िन्दगी
तनहाइयों में लिपटी सी रही हूँ

खो गयी मजिल
खो गए रास्ते
बस भीड़ में गुम हो 
अपनी पहचान भी खो रही हूँ 

कुछ अधूरी बातें 
कुछ अधूरे सपने
कुछ अधूरी ख्वाहिशें 
जी रही हूँ... 

Lonely Hopes

Its late night, in the moon light
falling from my window could see a sigh,
in the heart i fear, the lonely hopes going dry,
its him whose presence is missing
i remember our first night of kissing
where are those days, my heart aches...
where we gave our own world new shapes...
where is that moon
where is that light
that showed me the path that night
where are those hopes..
where are those hopes...

Thursday, 30 August 2012

गुमनाम


लाख भुलाना चाहूं 
पर भूल न पाऊँ तुम्हे 
रहते हो मेरे ख्यालों में 
पर समझ न पाऊँ तुम्हे 
क्या सच मुच कुछ कहते हो तुम ?
या सुनती रहती हूँ मैं यूँही कोई धुन ?
कभी न सोचा था की इस तरह तुम पर कुछ लिखूंगी 
कुछ समय बाद शायद इससे पढ़कर मैं हसूंगी 
क्यूँ नहीं मेरे ख्यालों से जाते हो तुम 
क्यूँ मेरी नींदों मेरे ख्वाबों में आते हो तुम 
तुमने तो कुछ कहा भी नहीं नहीं इशारा कोई किया 
फिर क्यूँ मेरा मन चुपके से तुम्हारे पीछे हो लिया 
तुम कौन हो क्या हो मैं नहीं जानती 
पर हो मेरे जीवन की अभिन्न सच्चाई ये ज़रूर हूँ मानती 
न जाने क्यूँ आज बैठे बैठे ये ख्याल आया 
की चुपके से मेरी ज़िन्दगी में भी है कोई आया 
कितने दिन कितने पल के लिए मैं नहीं जानती 
क्या ये प्यार है, मैं तो नहीं मानती … 

कौन है वो...

जब चाहो तब साथ है वो
जब बढाओ तो पाओ हाथ है वो
न शिकवे कोई न गिले कोई उससे 
बस मांगता दोस्ती की गाँठ है वो
मिल गए यूँही अचानक ज़िन्दगी की राह में
ज़िन्दगी की राह में
सोचा न था क कभी न अलग होने वाला हमराह है वो
हर दर्द बांटा है उससे
हर ख़ुशी बढ़ी है उससे
हस्ते खेलते चलने वाला 
बन गया नाता है वो
दुआ है यूँही रहे ये सफ़र
पा जाए हर मंजिल जिसका हकदार है वो 

My You..


If I think of the time
When I met him
I laugh & think God is prime
Who planned our meet
Which encroached within
He is special
In many ways
Who made me feel special
Throughout the bay
I can never feel the same
The way he made me feel
I never wanted more
Neither dreamt of any other shore
It was his faith
Which brought us here
Togetherness is what
We have always shared
Our future is destined
And will be known shortly
But he is someone
I can never apart with…

मंज़िल


न जाने वो कौन सी मंजिल है जिसकी तरफ मैं चले जा रहा हूँ
न किसी के साथ की ज़रूरत है
न किसी के सहारे की ज़रूरत है
किसी की यादों के सहारे
न जाने वो कौन सी मंजिल है जिसकी तरफ मैं चले जा रहा हूँ
मंजिल पुकार रही है
रास्ता बना रही है
ना कोई निशाँ
ना ही कोई ठिकाना है
फिर भी बस चले जा रहा हूँ
न जाने वो कौन सी मंजिल है जिसकी तरफ मैं चले जा रहा हूँ..
यादों का सहारा है
इरादों का सहारा है
मंजिल की ओर उठ रहे कदमों का सहारा है
इसी लिए अपनी राह तराशता हुआ चला जा रहा हूँ
न जाने वो कौन सी मंजिल है जिसकी तरफ मैं चले जा रहा हूँ …

Miss You…


I see you in my dreams
I shout your name & scream
but you are not here…
I hear you say my name
Im ready to take all blame
but you are not here…
I think of all those days
Our happy days together
My heart still aches in pain
It cries & cries in rain
but you are not here…
I wish i could know what went wrong
It was me, you or the circumstances around
I still miss you & wont forget u ever
I want you with me forever & ever
But You Are Not Here…..

ये क्या हुआ….



न जाने क्यूँ तुम हमसे खफा हुए
न जाने क्या हुआ जो हम तुम जुदा हुए
एक ऐसा मोड़ आया हमारी राह में
की हम तुम पहले की तरह फिर अजनबी हुए
न कोई गिला न शिकवा है तुमसे
बस इतना कह दो की क्यूँ तुम हमसे खफा हुए
जिस मोड़ पर छोड़ गए थे
मुड़ोगे जब भी, हमें वहीँ पाओगे
बस एक बार एक बार मुड़कर ये कह दो
की अब हमारे तुम्हारे रास्ते जुदा हुए…..

For You…

Something is wrong Something is missing
I don’t know but this silence is killing
Have I done a mistake I have the right to know
Have you other reasons to be upset I am bothered to know
Silence is golden when it comes with peace
But with this silence I have lost my speech
If I am your friend make me feel so
If I made you upset let me please know……..

बेचैनी


रहता है मन किसी खोज में
ढूंढता रहता है चैन हर एक की सोच में
बांवरा सा फिर रहा है
शांत ये होता नहीं
छूना चाहता है आसमान की उचाईयों को
पर उडान ये भरता नहीं
घबराता है भयभीत है
अपने में सकुचा सा ये ही मेरा मीत है
रंगों में रंगना है इसे
चाहतों से भरना है इसे
एक आज़ाद पंछी की तरह आसमान देना है इसे…